अज्ञात कारणों से लगी आग मडई में रखा सामान जलकर राख
खुटहन ,संकल्प सवेरा(जौनपुर ) थाना क्षेत्र के धमोर खास ग्राम सभा में मडई में अज्ञात कारणों से लगी आग से उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका. धमोर खास के रहने वाले कांति प्रजापति जो धमोर खास के मूल निवासी हैं
जो खुटहन मल्हनी सड़क पर मूल रूप से रहते हैं उनकी धमोर खास ग्राम सभा में जोगीवीर बाबा के पास मडई है जहां प्रतिदिन आना-जाना रहना लगा रहता था जिसमें आज सुबह तकरीबन 11:00 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें दो मडहा जलकर राख हो गया मडहे में रखी चारपाई तख्ता .
रजाई गद्दाव अन्य सामान जलकर राख हो गया गांव वाले व क्रांति प्रजापति के घर वालों के पहुंचते-पहुंचते आग इतनी भयंकर थी कि उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका