कब्बडी टोर्नामेन्ट का समापन हुआ और विजेता टीम को किया गया सम्मानित
आजमगढ़, मेहदीगंज को हराकर जीत हासिल किया
सरायख्वाजा/ जौनपुर सन्दहां गाँव में आयोजित नाइट कब्बडी टोर्नामेन्ट का समापन हो गया, खेल 6 जुलाई से शाम 6 बजे से पूरे रात्रि तक चला जिसके उद्घाटन कर्ता व मुख्य अतिथि रविचन्द्र यादव ( सचिव कब्बडी एशोसिएशन जौनपुर) , अजय विश्वकर्मा (समाजसेवी) व सत्यदेव तिवारी ( प्रधानाध्यापक)ने फीता काट कर खेल प्रारंभ किये जनपद व मण्डल स्तर पर सभी टीम खेलने पहुंचे धर- पकड़, पटक- चित्त के साथ खेल पांच राउंड तक चला और फाइनल में आजमगढ़,और मेहदीगंज कि टीम खेले खिलाड़ी पुरे जोश में थे दर्शक कि निगाहें केवल ग्राउंड पर ही टीका था तालियां कि तड़तड़ाहट के बीच आजमगढ़ विजय हो गया और द्वितीय स्थान पर मेहदीगंज की टीम अपना वर्चस्व बना लिया समापन कर्ता के रूप में कृष्णदेव तिवारी ( पूर्व प्रधान) ने सभी खिलाड़ियों कि खूब सराहना करते हुए इनाम दिये
इनाम मिलतें ही खिलाड़ियों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला गाँव के बड़े छोटे खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी लेते हुए दिखाई दिए
बाबर,सुरेश यादव, हुबलाल यादव रेफरी का कुशलता व सही निर्णय से खिलाड़ी व दर्शक इनके दिवाने हो गयें और खूब प्रशंसा कियें कमेटी द्वारा रेफरी को भी सम्मानित किया गया वही संचालन का कार्य चन्द्रशेखर तिवारी, अउल, माज ने अपने मृदुल वाणी से दर्शक के मन मोहित कर लिये
आयोजक मण्डल में दिपक , प्रदीप, जितेंद्र ,सौरभ,अनुज, वैभव, अंकुर, आयुष, उज्ज्वल, लकी, पंकज, अमन के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का मुख्य श्रेय के साथ ही सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें












