प्रकृति पूजन का दर्शन कराता है नाग पंचमी का पर्व:कृपा शंकर सिंह
संकल्प सवेरा,महराजगंज (जौनपुर)नाग पंचमी के अवसर पर सहोदरपुर स्थित तलेश्वर महादेव मंदिर में नाग पूजन, शिव रुद्राभिषेक के दौरान लोगों को संबोधित करते महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने कहा की नाग पंचमी का पर्व प्रकृति पूजन का दर्शन करता है। हिंदू धर्म में पेड़, पौधों गौ माता,नाग देवता,पीपल बरगद, आंवला आदि वृक्षों को आस्था का प्रतीक मानकर उनका पूजन किया जाता है। प्रकृति पूजन का दर्शन आपको सिर्फ हिंदू धर्म में मिलता है।
दशको बाद गांव में नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता व शिवजी का पूजन, गुड़िया पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसे में हमें पुरानी परंपराएं याद आ गई। बच्चे गांव के तालाब में गुड़िया पीटते हैं।इस दिन ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं भी गांव में आयोजित होती हैं। राहुल गांधी व विपक्ष द्वारा वक्फ बिल का विरोध करने पर उन्होंने कहा व्यक्ति के लिए राष्ट्र प्रथम पार्टी बाद में होना चाहिए।हमें राष्ट्रहित के मुद्दों पर सरकार का समर्थन करना चाहिए।लेकिन इस समय विपक्ष राष्ट्र हित के मुद्दों पर भी सरकार का विरोध कर स्वयं ही कटघरे में खड़ा होता जा रहा है। जब सरकार ने धारा 370 समाप्त किया था तो मैं कांग्रेस में होने के बावजूद उसका स्वागत किया था।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इसका स्वागत करने की अपील किया था।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सुनीता सिंह,सुशील मिश्रा, रत्नाकर सिंह,धर्मेंद्र यादव, विनीत शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम राज सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।