न्याय के लिए भटक रहा मृतक के पिता नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
जफराबाद,जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा की बहूं ज्योति विश्वकर्मा उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी बसंत विश्वकर्मा ने 29 जनवरी की देर रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया था।सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के पिता पहुंच गए। जिसके आग्रह पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने कहा कि मेरी पुत्री ज्योति विश्वकर्मा को पती सौदागर,देवर पवन, ससुर अशोक,सास इसरावती द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था।
इसी के कारण मेरी पुत्री ज्योति विश्वकर्मा ने अपनी जान दे दी। मृतक के पिता रामआसरे विश्वकर्मा ने थाना जफराबाद पहुंच कर मुकदमा दर्ज करने का दरख़्वास्त दिया। दरोगा संजय सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज होगा। मृतक के पिता को दरख़्वास्त वापस कर दिया गया।मृतक के पिता न्याय के लिए दर दर भटकते हुए न्याय का आस लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, आईजी,डी आईजी, महिला आयोग को आनलाइन आवेदन किया।