जबरन दीवार तोड़ने से मना करने पर हुई घटना_
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), 8 जून रविवार की रात गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में पत्रकार की दीवार दबंगों द्वारा जबरन तोड़े जाने से मना करने पर सरिया राड से लैस दबंगों ने पत्रकार के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया।
आरोप है कि भदेवरा निवासी पत्रकार सुरेंद्र सिंह कि पड़ोसी उनकी पक्के घर की दीवार गिराकर वहां से जबरन रास्ता निकालना चाह रहे थे। रविवार की शाम जब पत्रकार क्षेत्र में कहीं समाचार संकलन के लिए गए थे उसी दौरान दबंगों ने लाठी डंडा सरिया से लैस होकर पत्रकार के घर पर धावा बोल दिया और दीवार तोड़ने लगे। पत्रकार की पत्नी कामिनी सिंह द्वारा मना करने पर दबंगों ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। दीवार गिराने का विरोध कर रहे पत्रकार के भाई संदीप सिंह, प्रदीप सिंह और रामानंद सिंह पर दबंगों ने हमला बोल दिया और संदीप सिंह के सर पर रॉड से प्रहार कर दिया। ईंट और पत्थर मारकर पत्रकार के परिजनों को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया और पत्रकार की तहरीर पर रामवृक्ष सिंह, पुरेन्द्र सिंह, उज्जवल सिंह, उत्कर्ष सिंह, आदित्य सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।