चिकित्सक को मारने आए बदमाशों से भिड़े परिजन
असलहा छोड़ बदमाश हुए फरार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
संकल्प सवेरा,जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में एक निजी क्लीनिक पर अज्ञात बदमाशों ने चढ़कर चिकित्सक को गोली मारने का प्रयास किया। इस दौरान चिकित्सक भिड जाने पर आरोपियों का असलहा गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने असलहे को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जपटापुर बाजार में स्थानी गांव के निवासी पूर्व प्रधान डॉ मदनलाल यादव निजी डिस्पेंसरी चलाते हैं ।डा मदन का कहना है
सोमवार की रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो बदमाश उनके डिस्पेंसरी में घुस गए और असलहा निकालकर मदन लाल यादव के ऊपर तान दी। इस दौरान वहां उनका लडका शांतनु भी मौजूद था। मदन लाल बदमाशों से भिड़ गए।
जिस से मदनलाल भी भिड गये और शोर मचाने लगे । भिडता देख बदमाश बाइक से फरार हो गए। इसकी सूचना मदनलाल ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई । असलहे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।
मदनलाल के अनुसार बरामद असलहा पिस्टल है ।लेकिन बदमाशों के इस कारस्तानी से बाजार वासी खौफजदा है। पुलिस ने डॉक्टर मदन लाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।लोगों का कहना है कि मामला चुनावी रंजिश से जुडा है।