मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में जूनियर छात्रों के स्कूल खुलने पर आज कक्षा आठ के छात्रों को स्कूल बुलाया गया। छात्रों को आने से पहले विद्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज कराया गया। सभी शिक्षक रसोईयां व छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी को मास्क वितरित किया गया। इस दौरान हैंडवाश एवम् साबुन से हाथ धुलाने व सैनीटाइजर का प्रयोग करने के पश्चात प्रार्थना सभा प्रेरक कथन सामान्य ज्ञान व आज का ताजा समाचार पूर्ण होने के पश्चात शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। कई महीने बाद स्कूल खुलने पर छात्र व अभिभावकों सहित शिक्षकों का खुशी का ठिकाना न रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने उपर्युक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार जूनियर कक्षा के 6 से 8 तक के छात्रों को हर दिन अलग-अलग विद्यालय में बुलाया जा रहा है। मध्यान्ह भोजन भी संचालित किया गया। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्राथमिक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण ई पाठशाला के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में टास्कफोर्स टीम में हंसराम उपाध्याय (समाज कल्याण विभाग) के नेतृत्व में विद्यालय की जांच की गई जो कोविड गाइडलाइन के अनुसार ब्यवस्थित पाए जाने पर संतुष्टि जताई। इस अवसर पर संजय कुमार मिश्र सुरेंद्र प्रसाद पटेल आशीष चौरसिया प्रवीण श्रीवास्तव अजीत सिंह चौहान सुदेश कुमार पटेल चंपा देवी मौर्य शीतला प्रसाद अनारा यादव अरविंद तिवारी मौजूद रहे।