स्थानीय मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड कार्यालय स्थित सभागार में महामारी को देखते हुये उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने समस्त ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों से अन्य प्रदेशों व राज्यों से आ रहे लोगों को ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं घरों में क्वारेंटाइन करने को कहा । उनकी निगरानी प्रधान की अध्यक्षता में बनाई गई टीम करेगी। जिन घरों में लोग कोरेंटीन कराए जाएंगे उस घर के ऊपर एक पोस्टर भी चस्पा किया जाएगा। जिससे उनकी निगरानी की जा सके। लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुये कहा कि जो लोग नहीं मान रहे है , उनको शेल्टर होम भेज दिया जायेगा । साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा ।
इस दौरान उन्होंने सभी को आगाह किया कि सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन का पालन करें । बाहर से आ रहे लोगों की सूचना स्थानीय प्रशासन को अवश्य दे । इस अवसर पर नायब तहसीलदार कृष्णराज सिंह यादव , खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह, पीएचसी के प्रभारी चिकत्साधिकारी, एडीओ पंचायत शिव शंकर मिश्रा , बाल विकास विभाग , समस्त ग्राम विकास अधिकारी , आंगन वाडी कार्यकत्री, प्रधान गण सहित अन्य अधिकारी , एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।