सुजानगंज(जौनपुर) करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार
रामप्रताप पटेल पुत्र गोविंद पटेल उम्र45 निवासी दीपकपुर थाना सुजानगंज आज शाम 3बजे के आसपास दीपकपुर बाजार में एक चाय की दुकान के पीछे पत्रा ठीक कर रहे थे पास में पड़ी केबल तार के टच मे आने से झूलस गया।आनन. फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आये।जहाँ डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बावज़ूद भी परिजन प्रयागराज नर्सिंग होम ले गए वहाँ के डाक्टरों ने भी मृत्यु घोषित कर दिया मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।