जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन द्वारा यूपीएससी के घोषित परिणाम में हुए घोटाले को लेकर मा.महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित प्रदेश व्यापी चार सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा गया बता दें कि उक्त कार्यक्रम सरदार सेना सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर.एस. पटेल के निर्देश पर यूपीएससी-2019 के परिणाम में हुए घोटाले व एमआरसी हटाते हुए ओवर लैपिंग लागू करने एवं जातिगत जनगणना सहित चार सूत्रीय प्रदेश व्यापी ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि में वर्तमान सरकार के ओबीसी विरोधी नीतियो के खिलाफ सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने मा.महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रिय ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया।जानकारी हेतु आपको बता दें कि बीते 04 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 में विज्ञापित 927 पदों में से 829 पदों का परिणाम घोषित किया गया सवाल है कि 98 पदों का परिणाम घोषित क्यों नहीं किया गया। यह एक बहुत बड़ा घोटाला है समस्त वंचित वर्गों द्वारा सरकार के मंशा पर सवाल उठाते हुए अविश्वास व्यक्त किया जा रहा है। क्योंकि लगातार पिछले 6 सालों में बीजेपी सरकार द्वारा वंचित वर्गों कें अधिकारों पर कुठाराघात लगातार किया गया है इसलिए यह उम्मीद है कि इस बार भी यूपीएससी के 98 पदों का एक बड़ा घोटाला हुआ है इसलिए सरदार सेना सामाजिक संगठन द्वारा निम्न मांगों को लेकर आज महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 4 सूत्रिय प्रदेशव्यापी ज्ञापन सौंपा गया। यह मांग निम्नवत हैं-
- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 98 पदों का परिणाम नहीं दिया गया है तो आखिर किसके लिए यह चोरी?आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए तत्काल पूर्ण परिणाम जारी किया जाय एवं घोटालेबाजों पर तत्काल कार्यवाही किया जाय।
- वंचित वर्गों के साथ सम्पूर्ण न्याय हेतु तत्काल जातिगत जनगणना कराकर जगजाहिर किया जाय।
- मंडल आयोग की पूर्ण सिफारिशें लागू किया जाय।
- एमआरसी समाप्त करते हुए पूर्व की तरह ओवरलैपिंग लागू किया जाय।उपरोक्त मांगो को लेकर सरदार सेना द्वारा यह पत्र इस आशय से सौंपा गया है कि वंचित वर्गों के साथ हो रहे कुठारा घात पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा निश्चित ही ध्यान दिया जायेगा और न्याय हेतु उचित कदम उठाया जायेगा। यदि उपरोक्त मांगों को लेकर न्याय नहीं मिला तो सरदार सेना के देश भर के लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे यदि इससे कोई भी क्षति होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी। इस अवसर पर धीरज यादव,अमर बहादुर चौहान,बाबा यादब आदि लोग मौजूद रहे!












