प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज ऊंचाइयों को छू रहा :कृपाशंकर सिंह
सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत को एकसूत्र में बांधने का कार्य किए:संगीता बलवंत
संकल्प सवेरा जौनपुर। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम देश की एकता, अखंडता और साहस का प्रतीक है। उन्होंने न केवल आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई बल्कि स्वतंत्र भारत को एकसूत्र में बांधने का कठिन कार्य भी किया। इसलिए हर साल 31 अक्टूबर को उनकी जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई जाती है। उक्त बातें राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कही।

जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि गुजरात की माटी में जन्मे देश में लौह पुरुष के नाम से विख्यात देश के पहले उप प्रधानमंत्री की 150 वीं जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित जन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है यही नहीं उसी माटी में जन्मे देश के यशस्वी,अलौकिक,देश के प्रति जज्बा रखने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज उस ऊंचाई पर ले जा रहे है जिस पर ले जाने की परिकल्पना सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की थी।
जिले में आज शासन के निर्देश के क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:00 बजे पुलिस लाइन से विकास भवन तक राष्ट्रीय एकता मार्च निकाली गयी पदयात्रा पुलिस लाइंस से आरंभ होकर विकास भवन स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस पदयात्रा की समाप्ति के पश्चात राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा डॉ0 संगीता बलवंत ,पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह,भाजपा के विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, विधायक रमेश सिंह शाहगंज, श्याम राज सिंह,भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,महामंत्री सुशील मिश्र,सुनील यादव मम्मन,  महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद भी मौजूद रहे ,वही जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी और ऐप्स सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारियों सहित तमाम स्कूल के बच्चों ने इस पदयात्रा में शामिल।होकर इस यात्रा को सफल बनाया।
महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद भी मौजूद रहे ,वही जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी और ऐप्स सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारियों सहित तमाम स्कूल के बच्चों ने इस पदयात्रा में शामिल।होकर इस यात्रा को सफल बनाया।
 
	    	 
                                
















