धूम-धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
सुजानगंज ( जौनपुर)6 फरवरी शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा से ही छात्र अपनी मंजिल तक पहुँच सकता है। उक्त बातें अजय शंकर दुबे (अज्जू) युवा नेता काँग्रेस पूर्व प्रत्याशी मुगराबादशाहपुर ने सरोज विधाशंकर इण्टर कालेज संयुक्त विद्याशंकर पी जी कालेज सुजानगंज के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देना चाहिए संस्कार रूपी शिक्षा से देश को भी फिर से विश्व गुरू बनाया जा सकता है । शिक्षा वह शस्त्र है जिससे बुराइयों एवं कुरीतियों को भगाया जा सकता है । कार्यक्रम में स्नातकोत्तर एवं स्नातक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चेक एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। छात्र/ छात्राओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में सरस्वती बंदना, स्वागत गीत, दहेज़ गीत, बेटी बचाओ बेटी पढाओ नाटक,आजादी के दिवाने,सामुहिक नृत्य जलवा तेरा जलवा,शिव ताण्डव, सड़क सुरक्षा लोकगीत, हास्य नाटक आदि प्रस्तुत पर उपस्थित जनो का मन मोह लिया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार तिवारी एवं संचालन अभिषेक मणि तिवारी ने किया। संस्थापक पं विद्याशंकर तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।डा0 विद्यासागर त्रिपाठी, डॉ0 सुषमा त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, सरोज तिवारी, दुर्गाप्रसाद तिवारी,डा0 आलोक कुमार त्रिपाठी, शिवराम तिवारी, मंगला प्रसाद प्रेम गिरी, डा0 विनय कुमार त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार श्यामशंकर पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।