कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
संकल्प सवेरा, जौनपुर। एस.आई.आर. (S.I.R.) की अनावश्यक,जटिल, पक्षपाती और बी. एल. ओ. की आत्मघाती प्रकिया को सुरक्षित सरल और निष्पक्ष बनाने की मांग को लेकर, जौनपुर कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय माली के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिसमे प्रमुख मांग है कि, देश में राज्य दर राज्य चुनाव आयोग द्वारा SIR-Special Intensive Revision किया जा रहा है! SIR की पक्षपाती और संदेहप्रद व्यवस्था के प्रति आम जनमानस में वोट चोरी के माध्यम से सरकार चोरी की सरकारी व्यवस्था को लेकर निराशा और गुस्सा है। लोकतंत्र में जनता के ऊपर खासकर दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्गों को वोट के अधिकार से वँचित होने का खतरा महसूस हो रहा है। एवं एस.आई.आर. लागू होने वाले राज्यों में लगातार बी.एल.ओ. कर्मचारियों के आत्महत्या की दुःखद खबरें एवं जौनपुर निवासी विपिन यादव जो कि गोंडा मे कार्यरत थे उनकी दुखद मृत्यु इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती हैं।
कांग्रेस जनों ने विपिन यादव के परिवार को न्याय दिलाने, बी एल ओ की सुरक्षा एवं शोषित वँचित समाज के वोट के अधिकार की रक्षा करने वाला और सरल एस. आई. आर. प्रक्रिया को बनाने की मांग उठाई।
इस अवसर पर सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह बाबा, डॉ राकेश उपाध्याय, राकेश मंगला, विजय प्रजापति केपी, विजय बहादुर यादव, प्रमोद शर्मा, लाल प्रकाश पाल, अरविंद यादव, विशाल सिंह हुकुम,इंद्रमणि दुबे, रेखा सिंह,अनिल सोनकर, अजय सोनकर, राजीव निषाद, राजेश यादव, इकबाल, राजनाथ निषाद, प्रवेश निषाद अशरफ अली आदि मौजूद रहे।












