प्राथमिक विद्यालय सैदाबाद का हालत दयनीय, लगा गंदगी का ढेर, नही आते सफाईकर्मी
विद्यालय के ऊपर से गया हाई वोल्टेज तार दे सकता है दुर्घटना को निमंत्रण
बारिश होने के बाद किचन के सामने भी डूब जाता है पानी
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सरकारी भले ही बेहतर शिक्षा और साफ-सफाई के दावे करती रहे, लेकिन उसके वादे पूरे नहीं हो रहे। गांवों व विद्यालय में तैनात सफाईकर्मी काम नहीं कर रहे।
जिसका नतीजा आपको देखना है तो सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय सैदाबाद में देख सकते है जहाँ पर तीन सफाई कर्मी नियुक्त है उसके बाद भी गंदगी का अंबार लगा है,बारिस होने के बाद विद्यालय में पानी डूबा है ऐसे में छात्र-छात्राओं को दिक्कत होती है। बच्चे उसी में से आ जा रहे है लेकिन सफाई कर्मी का पता नही है
विद्यालय के ऊपर से हाई वोल्टेज तार भी गया हुआ है जो बच्चों के लिए कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
यह हल केवल विद्यालयों का नहीं है जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी भी किसी किसी गाँव मे कई-कई दिन तक सफाई करने नहीं आते।