सफाई कर्मचारी को किया गया सम्मानित
संकल्प सवेरा मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में गांव के सफाई कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद को सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने 100 रुपए देकर सम्मानित किया। वृहस्पतिवार को सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर विरेन्द्र सिंह विद्यालय के गेट से गुजर रहे थे अचानक उनकी नजर विद्यालय पर पड़ी सभी बच्चे प्रार्थना कर रहें थे
और सफाई कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद कमरों की सफाई कर रहें थे। विद्यालय की सफाई व्यवस्था देखकर वह खुश हुए, उन्होंने तत्काल सफाई कर्मचारी को अपने पास बुलाया और समय से पूरे मनोयोग से ड्यूटी करने से प्रसन्न होकर 100 रुपए देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ इस घटनाक्रम को देखकर प्रसन्न हो गए ।
विरेन्द्र सिंह ने सफाई कर्मचारी को भविष्य में भी इसी तरह समर्पण के साथ कार्य करने का पाठ पढ़ाया। गौरतलब है कि विरेन्द्र सिंह लम्बे समय तक विकास खण्ड मुंगरा बादशाहपुर में ग्राम विकास अधिकारी रहे थे और 31 जनवरी 2016 को जनपद प्रतापगढ़ के मंगरौरा ब्लाक से सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं।












