जौनपुर : चार फरवरी 2021 से चार फरवरी 2022 की अवधि में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन पूरे प्रदेश में किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है। इसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि चार फरवरी को पूरे जिले में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाए, सभी शहीद स्थलों पर साफ-सफाई कराई जाए। कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सभी विकास खंडों, शहीद स्थलों तथा शहीद गांवों में किया जाए, जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।












