व्यापारियों व दर्शनार्थियों को नवरात्रि मेले में होने वाली परेशानियों को लेकर व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन
![]()
जौनपुर,संकल्प सवेरा । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा मां शीतला चौकियां धाम के व्यापारियों एवं दर्शनार्थियों को नवरात्रि मेले में होने वाली परेशानियों व प्रशासनिक दुर्व्यवस्था को लेकर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल व चौकियां व्यापार मण्डल अध्यक्ष नितेश साहू की संयुक्त अगुवाई में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह को सौंपा गया। जिसमें व्यापार मण्डल ने कहा कि शांति समिति की बैठक में स्थानीय व्यापार मण्डल को कभी शामिल नहीं किया गया जिसके कारण आये दिन बैरियर को लेकर व्यापारियों में तनाव बनना रहता है तथा आम आदमी से अवैध धन वसूली पुलिस प्रशासन की सह पर किया जाता है।
विगत चार महीने से मनमानी तरीके से शुक्रवार और सोमवार को बैरियर लगा दिया जाता है जिससे व्यापारियों एवं व्यवस्था अधिकारियों के बीच किचकिच होती रहती है। नवरात्रि मेले के दौरान चेन स्नेचिंग व जेब कटने की तमाम घटनायें घटती रहती है। जिसमें दुर्व्यवस्था का प्रमुख कारण भीख मांगने के रूप में अपराधी तत्व सक्रिय रहते हैं। पुलिस और व्यापारियों के बीच सामंजस्य स्थापित हो, ताकि आये दिन आने वाली कठिनाईयों को दूर किया जा सके। यात्रियों के लिये जिला पंचायत द्वारा बने विश्रामालय को सुव्यवस्थित करते हुए पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
व्यापार मण्डल ने मांग किया कि समस्त मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाय। जितने रास्ते मन्दिर की तरफ जाते हैं, सभी तरफ से लाइन लगायी जाय ताकि भीड़ के दबाव को कम किया जा सके।
इस मौके पर आशुतोष जायसवाल, संजीव साहू, राकेश कुमार गुप्ता, जीशान खान, सुशील गुप्ता, शिवशम्भू नाथ प्रजापति, राहुल गुप्ता, मो. हुसैन, कृष्ण कुमार यादव, लवकुश प्रजापति आदि मौजूद रहे।












