ट्रक से टक्कर बालक की मौत, ग्रामीणों ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त
मृतक के परिवार की माली हालत बेहद है खराब
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडीहा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई ।गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर क्षतिग्रस्त कर दिया। और चालक की जमकर पिटाई की । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को चालक कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कोईडीडीहा गांव निवासी सभापति मौर्य का 14 वर्षीय पुत्र साहिल मौर्य सुबह करीब 9 बजे पास के बाजार में पैदल ही सामान लेने के लिए गया हुआ था। वह रोड क्रॉस कर रहा था कि इसी दौरान शाहगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने साहिल को कुचल दिया। मौके पर साहिल की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने ट्रक समेत भागने का प्रयास किया। बाजार वासियों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की इसके साथ ही ट्रक के सीसे छतिग्रस्त कर दिया। इसी दौरान सूचना पर पुलिस पहुंच गई। ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया। उधर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साहिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि साहिल दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। परिवार की माली हालत बेहद खराब है।