लाकडाउन मे कस्बा इंचार्ज की सराहना
मछलीशहर। कस्बा इंचार्ज सरिता यादव द्वारा लाकडाउन के दौरान किये जा रहे अच्छे कार्यों के लिये नगर उघोग व्यापार मंडल ने उनकी प्रशंसा की है।
लाकडाउन की शुरुआत होते ही कस्बेवासियो का सामना नवनियुक्त महिला इंचार्ज से हुआ। उन्होंने दुकानों के सामने लगने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेन्सिग का महत्व कई बार समझाया। दुकानदार को भी भीड़ नहीं लगाने की ताकीद दी। उनकी कार्यशैली की खासियत यह रही कि कई बार समझाने के बावजूद जब दुकानदारो ने सोशल डिस्टेन्सिग का पालन ग्राहकों से नहीं करवाया तब उन्होंने डन्डा जरूर फटकारा लेकिन यह भी ख्याल रखा कि ये दुकानदार कोई अपराधी नही है। डन्डा चला भी तो जमीन पर या दुकान के शटर पर। नाकी किसी को मारने के लिये। ग्यारह बजे अपने सामने सभी दुकानों और सब्जी मंडी को बंद करवाने के बाद वह प्रतिदिन विभिन्न संस्थाओं द्वारा वितरित की जाने वाली राहत सामग्री मे मदद करने निकल जाती है।इस कोरोना वारियर को अपने तीन बच्चों से मिले डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है।इनका सबसे छोटा बेटा मात्र नौ साल का है।कस्बे की महिलाओं ने इस कोरोना वारियर का सार्वजनिक रूप से तिलक लगाकर और माल्यार्पण करके उनके प्रति अपनी भावना का इजहार किया है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि , महामंत्री संतोष जायसवाल , युवा व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हरिओम गुप्ता , अजमल सिद्दीकी , विनीत सोनी के अलावा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा ने कस्बा इंचार्ज के जज्बे की सराहना करते हुये लाकडाउन के बाद सम्मानित करने की बात कही है।