सर्दी का असर कम होने से परिंदें भी खिलखिलाये
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जनपद में सर्दी के कम होने का असर से जहां एक ओर जन मानस राहत महसूस कर रहा है वहीं सर्दियों का असर कम होने से परिंदों की सक्रियता भी बढ़ गई है।खिलखिलाये परिंदें सुबह से शाम तक कलरव कर रहे हैं।
यह दृश्य विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का है जहां सुबह आम के पेड़ की चोटी पर बैठकर बगुले धूप सेंक रहे हैं।
पक्षियों के बारे में रुचि रखने वाले वाले विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी की श्रीमती श्रीलेखा सिंह कहती हैं कि सर्दी के अधिक होने पर पक्षियों को अपने बच्चों को अतिरिक्त संरक्षण देने की जरूरत होती है।
बच्चों को पर्याप्त गर्मी देने के लिए वे ज्यादा समय अपने पंखों के नीचे बच्चों को छुपाकर रखती हैं। सुबह ठंड अधिक होने के कारण और कुहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण वे अपने बसेरे से देर में निकलती हैं और इन्ही कारणों से शाम को वापस जल्द लौट आती हैं। पिछले दो तीन दिनों से अच्छी धूप होने के कारण उनकी सक्रियता बढ़ गई है।
तड़के सुबह से ही उनका कलरव और उछल कूद बढ़ गई है।गौरैया और बगुले जैसे पक्षी खेत से कीड़े मकोड़ों को खाकर कृषकों को सीधे लाभान्वित करते हैं लेकिन पक्षियों का कलरव इंसानों के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से सुखदाई होता है।