SANKALP SAVERA कैनत इम्तियाज की जिंदगी को बदलने में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का भी अहम योगदान रहा
21 जून 1992 को कराची में जन्मीं कैनत इम्तियाज ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. कैनत ने पाकिस्तान की तरफ में अभी तक 11 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 51 रन और 9 विकेट हैं, जबकि टी20 में 41 रन और 6 विकेट हैं.
कैनत ने कम उम्र में पाकिस्तान के लिए कई कमाल किए. हालांकि 2005 से पहले उन्होंने अपने करियर की कोई दिशा तय नहीं की थी. मगर 2005 में पाकिस्तान में हुए महिला एशिया कप में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से मुलाकात के बाद कैनत ने तेज गेंदबाज बनने का फैसला लिया और यही से उनका एक नया सफर शुरू हुआ. उस समय कैनत करीब 14 साल की थीं.
कैनत भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के कारण उनकी फैन हैं. 2018 में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 558 रन बनाए थे. कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर कैनत उन पर फिदा हो गई थी और उस समय सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की थी, जो चर्चा में रहा था.
खबरों के मुताबिक शादी का तारीख अभी तय नहीं हुई है और कैनत इस समय अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने करियर पर ही लगाना चाहती हैं. हालांकि उनकी सगाई की खबर सुनकर उनके कई फैंस निराश हो गए. एक ने लिखा कि कमजोर दिल वाले ये पोस्ट न देखें. वहीं एक फैन ने लिखा कि उसका दिल टूट गया है