गभिरन। खेल जीवन जीने का आधार है।इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है,साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफ़ल बनाता है।उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता व अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने शहाबुद्दीनपुर गांव में आदर्श रूल ऑउट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कही।
बतौर मुख्य अथिति श्री पांडेय ने खिलाड़ियों को खेल के हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।उद्घाटन मैच भिवरहां व शाहबुद्दीनपुर बी की टीम के बीच खेला गया जिसमें भिवरहां की टीम विजेता बनी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भिवरहां की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में ताबड़तोड़ 87 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा कर रही शाहबुद्दीनपुर बी की टीम 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।
भिवरहां के सर्वेश यादव बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किए गए।निर्णायक मंडल में सूरज पांडेय,अंकित यादव छोटू व रिषु तिवारी रहें जबकि अमन शर्मा ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष अवधेश सिंह,प्रवेश
सिंह,शिवम सिंह,विकास शर्मा,भोले शर्मा,सिंटू प्रजापति,अशोक सिंह,ईशनारायण पांडेय,नीलेश पांडेय,ईश्वरदेव शर्मा,सहदेव शर्मा, सर्वेश यादव व अमित यादव मौजूद रहे।












