जीवन जीने की कला तथा राष्ट्रप्रेम की सीख देता है रोवर्ष/रेन्जर्स ।कुँवर वीरेंद्र प्रताप सिंह
छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सबको मन्त्रमुग्ध किया।
सिकरारा,संकल्प सवेरा। क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान भभौरी में आयोजित रोवर्ष/रेन्जर्स एवं स्काऊट /गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व एम0एल0सी0 कुँवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रोवर्ष/रेन्जर्स एवं स्काउट/गाइड हमेशा छात्र छात्राओं को एक आदर्श नागरिक बनने का प्रशिक्षण देता है ,इन्हें जीवन जीने की कला तथा राष्ट्रप्रेम समाज सेवा की सिख देता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य टी0डी0 इण्टर कॉलेज डॉ0 सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि छात्र छात्रायें इस ट्रेनिंग में सिखाए गए सभी अंगों को अपने अंदर अंगीकार करे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रवक्ता प्रतापगंज डिग्री कॉलेज डॉ0 घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि स्काऊट टर्निंग अपने आप मे पूर्ण शिक्षा है ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया,आये हुए
अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक प्रोफेसर समर बहादुर सिंह एवं विद्यालय के संचालक डॉ0 विजय बहादुर सिंह ने अंग वस्त्रम एवं स्मृत चिंह देकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्यय एवं संचालन डी0ओ0सी0 राकेश कुमार मिश्र एवं अजय चौहान ने सयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में दिनेश सिंह,राजीव सिंह,अमर सिंह,अरविंद सिंह ,प्राचार्य डॉ0सीमा सिंह,डॉ0आनंद सिंह,प्रधानचार्य विजय प्रताप सिंह,डॉ0तिलक राज सिंह,डॉ0संजय सिंह,शिव प्रताप सिंह,मधुबाला मिश्रा, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।













