झूठा निकला बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोप
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पड़ोसियों में जमीनी विवाद को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष ने अपनी नाबालिग बालिका के साथ पड़ोस के 22 वर्षीय युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर लगभग दो साल पहले मारपीट भी हुई थी जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है । मंगलवार को आठ वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी ।
सूचना मिलते ही सक्रिय हुई मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त गांव निवासी दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है । जिसमें एक पक्ष ने अपनी आठ वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है
। जो प्रथम दृष्टया फर्जी दिखाई देता है । कारण की जिस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करना बताया गया था वह निरीक्षण के दौरान खेल रही थी ।जांच के दौरान बालिका ने पूछताछ में बताया कि उसकी बकरी पड़ोसी के खेत में चली गई थी।
जिससे पड़ोसी युवक हाथ पकड़ कर उलाहना देने के लिए ले जाने लगा था।पीड़िता की मां ने स्वीकार किया कि पड़ोसियों ने झगड़ा बढ़ाने के लिए मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया और तहरीर में गलत आरोप लगा दिया।












