नेवढ़िया(जौनपुर) थाना क्षेत्र के नोनारी गाँव निवासी अनुसूचित जाति के 26 वर्षीय विकाश की बीते 27 नवम्बर की रात अज्ञात लोगों द्वारा पिटाई कर अधमरा स्थिति में फेंक दिया गया था। जिसका वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सात दिन पूर्व 03 दिसंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई थी मौत की सूचना मिलते ही नेवढ़िया पुलिस हरकत में आ गई थी और घटना को अंजाम देने वाले आरोपितो की तलाश में जुट गई थी। वही शुक्रवार की सुबह घटना के मामले को अंजाम देने वाले एक आरोपीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि,थाना क्षेत्र के नोनारी गाँव के अनुसूचित बस्ती में बीते 27 नवम्बर को शादी थी। जिसमे विकाश भी सामिल था।शादी के दौरान ही विकाश गायब हो गया जब बारातियों के भोजन करने के बाद परिजन सहित गाँव के लोग विकाश को भोजन करने के लिए तलास करने लगे तो विकाश घर से करीब पाँच सौ मीटर दूर अधमरा स्थिति में पड़ा मिला था।
वही विकाश की स्थिति गंभीर होने से विकाश का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था जहाँ विकाश ने एक सप्ताह पूर्व तीन दिसंबर को दम तोड़ दिया।विकाश के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। वही पुलिस को शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिला कि विकाश की हत्या करने वाला आरोपीत घर से भागने की फिराक में है सूचना पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय कुमार सिंह ने मय फोर्स पहुचकर भाग रहे आरोपी को नोकरा तिराहे से गिरफ्तार कर थाने लेकर आये,और शख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान आजाद पुत्र रामसुरेश राम निवासी नोकरा थाना नेवढ़िया के रूप में बताई।
वही पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने का कारण पूछने पर आरोपी ने बताया कि विकाश के भाई की हमारे चाचा रमेश के लड़की से शादी हुई थी इसके कारण विकाश अक्सर घर आया करता था विकाश का मेरे चाचा के दूसरी लड़की से अवैध संबंध था कई बार मना करने के बावजूद विकाश नही माना तो मजबूरन एक साथी को लेकर घटना को अंजाम देना पड़ा। वही पुलिस ने आजाद व मनोज गौतम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आजाद को जेल भेजकर दूसरे फरार आरोपी मनोज पुत्र विभीषण निवासी भानपुर थाना सुरेरी की तलाश में जुट गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय कुमार सिंह ने बताया की आशनाई के चक्कर मे घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे एक आरोपीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी की आज सुबह मनोज गौतम पुत्र विभीषण गौतम निवासी भानपुर थाना सुरेरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया