दो घंटे पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद घर से गिरफ्तार किया गया आरोपी सौरव सिंह
संकल्प सवेरा महराजगंज। क्षेत्र के स्थानीय सीएचसी से लूट का मुजरिम हथकड़ी से अपना हाथ निकाल कर फरार हो गया। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। वायरलेस से मैसेज पास कर चेकिंग शुरू की गई मगर काफी प्रयास के बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। अस्पताल परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है, इसमें अपराधी के तेजी से भागने और पीछे पीछे पुलिस कर्मियों के दौड़ लगाने की पूरी तस्वीर मौजूद है।
पुलिस के अनुसार लूट का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार होने के दौरान उसे मेडिकल मुआयना कराने ले जाया गया था। पुलिस के साथ तीन अपराधी एक साथ आए हुए थे। जिसमें एक अपराधी सौरभ सिंह निवासी सवंसा महराजगंज पुलिस कस्टडी से हथकड़ी निकालकर अस्पताल के पीछे से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस खोजबीन करने लगी। साथ के दो आरोपी कपिल गौड़ निवासी मस्थरी रवि निवासी मस्थरी थाने से सिपाही अमरनाथ व एक और सिपाही के साथ मेडिकल मुआयना कराने आए थे।
वहीं दूसरे सिपाही का नाम पूछा गया तो उन्होने अपना बैच निकाल कर जेब में रख दिया।फरार होने के लगभग 2 घंटे बाद पुलिस टीम फरार आरोपी सौरव सिंह को उसके घर के पास से ही पूरी टीम के साथ गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयना कराते हुए जेल भेज दिया।