किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी को भेजा गया जेल
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा। 21 मई की देर रात को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छत पर सो रहे किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस ने तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया था। जिसका मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने खुद डायल 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दिया था। आरोप था कि उक्त किशोरी के घर के लोग किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। किशोरी घर में अकेली थी और छत पर सो रही थी। इसी दौरान मौका पाकर आरोपित छत पर चढ़ आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा शोर मचाने पर भाग गया।
जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित को उसी दिन हिरासत में ले लिया था। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपित विनोद कुमार को मंगलवार को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।












