भारत के संविधान की ताकत से आतंकवाद कभी नहीं जीत सकता : कृपाशंकर सिंह
जौनपुर, संकल्प सवेरा। संविधान दिवस पर 2008 में हुए मुंबई हमले को नापाक पाकिस्तान का कायराना कृत्य बताते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि संविधान की ताकत से आतंकवाद कभी नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि संविधान को चुनौती देने वाले सभी आतंकियों का सफाया तथा हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण कानून की जीत दिखाती है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि 200 निर्दोष नागरिकों की हत्या के पाप की सजा आतंकियों का घर बन चुका पाकिस्तान भुगत रहा है।
उन्होंने कहा कि संविधान न्याय, सुरक्षा और विश्वास का कवच है। संविधान सामाजिक और आर्थिक न्याय को बढ़ावा देता है और सदियों से चले आ रहे भेदभाव और असमानताओं को पूरी तरह से खत्म करने का कड़ा संदेश देता है।उन्होंने कहा कि संविधान सरकार के लिए एक ढाँचा प्रदान करता है, सरकार के विभिन्न अंगों के बीच शक्तियों का संतुलन बनाता है और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है। यह देश में कानून की सर्वोच्चता स्थापित करता है, सामाजिक और आर्थिक न्याय को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में मदद करता है।












