मामूली विवाद में जमकर मारपीट दस लोग घायल
![]()
शाहगंज,संकल्प सवेरा / जौनपुरकोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर पुरानी रंजिश समेत मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे में कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार हुआ।
क्षेत्र के सुरिस गांव में शुक्रवार की सुबह भरत मिलाप देख कर लौटे दो पक्षों में कहासुनी के दौरान जमकर चलें लाठी डंडे में दोनों पक्षों से 17 वर्षीय प्रीतम पुत्र तिलक धारी ,17 वर्षीय सुधाकर गौड़ पुत्र राजेंद्र प्रसाद,19वषीय संगमा बिंद पुत्री राम मिलन,40 वर्षीय राधिका पत्नी मिरतू, 25 वर्षीय गुलाब चंद्र पुत्र मिरतू घायल हो गए।
वहीं नगर के पुरानी बाजार अलीगंज मोहल्ले में पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में 55 वर्षीय मुराती देवी पत्नी बसन्तु ,व 50 वर्षीय विमला पत्नी अच्छेलाल, 25 वर्षीय अंजना पुत्री अच्छेलाल ,19 वर्षीय अंजली पुत्री छोटे लाल घायल हो गए। बडौना गांव में जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने 17 वर्षीय विजय कुमार पुत्र अभिलाष,
व 45 वर्षीय अभिलाष पुत्र राजाराम पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुराती देवी की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ित पक्षों की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












