सड़क सीमा में निर्माण पर तहसीलदार ने लगाया जुर्माना
महराजगंज,संकल्प सवेरा (जौनपुर)स्कूल व सड़क की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार ने लगाया 9 लाख का जुर्माना।
प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज ब्लाक अध्यक्ष उमेंद्र प्रताप सिंह की आपत्ति पर उपजिलाधिकारी बदलापुर ने सोमवार को निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए मांमले की जांच हेतु तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था।
बुधवार की शाम तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जांच के दौरान पाया कि राजेश वर्मा, प्रदीप सोनी, विमलेश मौर्य ने विद्यालय व सड़क के बीच की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे।वही राम अचल वर्मा आदि सड़क की जमीन पर निर्माण कार्य कर चुके थे।ऐसे में तहसीलदार ने उक्त व्यक्तियों पर ₹ नौ लाख का जुर्माना लगाने की सार्वजनिक घोषणा किया।वही विद्यालय की जमीन का सीमांकन चूना डालकर करवाया ।
इस दौरान पुरानी बाजार राजा बाजार स्थित पुरानी बाजार के मुख्य मार्ग पर विद्यालय की लगभग 8 लाठा जमीन को सुरक्षित करवाया। तहसीलदार ने अपनी जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी बदलापुर को प्रेषित किया।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज अध्यक्ष उमेंद्र प्रताप सिंह,प्रधानाध्यापक राजमणि गौतम सहित अनेको ग्रामीण, अध्यापक, अभिभावक मौजूद रहे।