मीरगंज, संकल्प सवेरा। अगहुआं सवैयां गांव के संतोष यादव का 17 वर्षीय पुत्र अनुज यादव मंगलवार की शाम माधोपुर गांव में शादी में गया था। रात करीब साढ़े दस बजे चार लोगों ने उसे कोल्डड्रिक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
इसके बाद पिटाई कर बेहोश होने पर खेत में फेंककर भाग गए। रात में ही करीब दो बजे किसी ने फोन कर अनुज के स्वजन को उसके दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी। स्वजन ने ले जाकर उपचार कराया। बुधवार की सुबह थाने में तहरीर दी।
अनुज ने बाइक व पर्स छीन लिए जाने का भी आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।