बदलापुर। थाना क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव निवासी रामकृपाल गौतम की 15 वर्षीया पुत्री ममता आकाशीय बिजली गिरने की तेज आवाज सुनने के बाद सदमें में आ गयी! बेहोशी की हालात में घायल किशोरी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर लाया गया! जहाँ प्रथम उपचार के बाद सामान्य स्थित होने पर उसे घर के लिए छोड़ दिया गया! बुधवार की दोपहर ममता अपने घर के ओसारे में बैठी थी !
इसी बीच तेज बारिश के बीच गर्जना के साथ घर से पच्चीस मीटर दूर एक महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गयी। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि ममता सुनते ही बेहोश हो कर गिर पड़ी!












