तालाब मे डुबने से किशोर की हुई मौत
संकल्प सवेरा मीरगंज(जौनपुर) गोधना गांव मे शनिवार दोपहर डेढ बजे के करीब तालाब मे डुबने से एक किशोर की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया।
गोधना गाँव निवासी पंकज गुप्ता का पुत्र निशान्त (16) शनिवार डेढ बजे घर के पश्चिम आधा किमी दूरी पर एक तालाब मे कुछ लड़कों के साथ नहाने गया था। तालाब से सटे आम के पेड पर चढ कर तालाब मे कुद कुद कर बच्चे नहा रहे थे। निरज भी कुदने के लिए ज्यो पेड़ पर चढा उसका पैर फिसलने से वह पेड़ की मोटी जड़ पर गिर गया जिससे वह बेहोश होकर तालाब के अन्दर डुब गया।
यह देख अन्य लड़कों ने हल्ला मचाया तो गांव के लोगो आनन फानन मे उसे बाहर निकाला। बाहर निकालने मे आधा घंटा से ज्यादा समय लग गया उसे आनन फानन मे मछलीशहर के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहा उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उसके सिर व हाथ मे चोट के निशान भी मिले है। उसके मौत की सुचना मिलने पर परिजनों मे कोहराम मच ।












