ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत
सरायख्वाजा के जमालपुर में हुई घटना,चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के हनुमान मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार चौदह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दे की जमालपुर गांव के निवासी संजय कुमार मौर्य का 14 वर्षीय इकलौता पुत्र अंश कुमार मौर्य किसी काम से जमालपुर के बाजार में साईकिल से गया हुआ था। जब वह लौट रहा था जैसे ही हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। वह ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल पूरी तरह छात्रिग्रस्त हो गई। आनन फानन में आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल अंश कुमार मौर्य को उठाकर उपचार के जिला अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने अंश कुमार मौर्य को मृत्यु घोषित कर दिया। उधर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक की तलाश में जुट गई उधर बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से बाजार में सन्नाटा पसर गया।