जौनपुर सिपाह मोहल्ले के पास के जी डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने आई किशोरी ने टेक्नीशियन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। परिजनों संग कोतवाली पहुचकर उसने तहरीर दी । डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक ने ने कर्मचारियों को हटा दिया।
पुलिस ने टेक्नीशियन को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार केराकत क्षेत्र के एक गांव निवासी ईश्वरी 17 वर्ष सीने के पास जांच की सलाह पर जांच कराने डायग्नोस्टिक सेंटर गई थी। किशोरी का आरोप है कि टेक्नीशियन ने जांच के दौरान उसके साथ छेड़खानी की, आपत्तिजनक सवाल पूछे, सेंटर से बाहर आने के बाद किशोरी को रोते देख, साथ आए परिजनों ने उसे कारण पूछा तो उसने सारी बात बताई, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इसकी सूचना मिलते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष रजत सिंह रज्जू भी पहुंच गए कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।इस सम्बंध मे डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक ने बताया कि एफएनएसी जांच के दौरान यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। पर महिला मरीज के साथ परिवार का सदस्य भी रखा जाता है आरोपी टेक्निशियन को सेवा से हटा दिया गया है।