ऑन लाइन अटेंडेंस के विरोध शिक्षकों ने सभा कर दिया ज्ञापन,;-
संकल्प सवेरा,जौनपुर —ऑन लाइन अटेंडेंस के विरोध समेत विभिन्न मांगो के समर्थन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिषर में जनपद के पूर्व माध्यमिक संगठन के आह्वान पर जनपद के शिक्षक व पदाधिकारी इकट्ठा होकर ऑन लाइन अटेंडेंस का विरोध किया।
इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक संघ के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी,सरंक्षक सत्य प्रकाश पांडेय,,जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय, मंत्री डॉ मनीष सिंह सोमवंशी, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेष चतुर्वेदी,संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, ऑडिटर मुकेश श्रीवास्तव, सहित सभी पदाधिकारियों के साथ शिक्षक उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि शिक्षको के साथ दोहरा मानदंड अपनाते हुए विभाग द्वारा समस्याओं का निदान नही किया जा रहा है इसके विरोध में आज से21 जुलाई तक चरण बद्ध रुप से ज्ञापन का कार्यक्रम किया जाएगा।शिक्षको की प्रमुख समस्याओं में उपार्जित अवकाश,प्रतिकर अवकाश,अर्ध दिवस आकस्मिक अवकाश,अनुमन्य किये जायें।
महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ वंदना सरकार ने कहा कि टाइम एंड मोशन के तहत बढ़ाया गया समय कम करते हुए शंकुल बैठक व विद्यालयी कार्य स्कूल समय मे कराए जाय व महिला अध्यापकों के सुरक्षा का ध्यान दिया जाए।जिला मंत्री डॉ मनीषसिंह ने कहा कि पदोन्नति की मांग कई वर्षों से पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक में की जा रही है
लेकिन विभाग ध्यान नही दे रहा है।इस अवसर पर प्राथमिक संघ से अध्यक्ष अमित सिंह,संतोष बघेल,राजेश सिंह टोनी,अनिल मिश्रा, डॉ अखिलेश सिंह ,सरोजसिंह,विशाल सिंह,शैलेन्द्र सिंह, अर्चना सिंह,मन्द्रिका मौर्य, अंजू सिंह,ऋचा,किरन,रेखा चौहान,अटेवा से राजेश उपाध्याय उपस्थित रहे।