जौनपुर संकल्प सवेरा तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की एक शोक सभा अशोक कुमार सिंह प्रबन्धक के असामयिक निधन पर आज 16.04.2021 प्रातः 10ः30 बजे महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित होकर उनके विशाल व्यक्तित्व पर मत व्यक्त किये। प्राचार्य डाॅ0 समर बहादुर सिंह ने शोक प्रस्ताव पढ़ते समय भावुक होकर अपने आंसुओं को रोक नहीं सकें। उन्होनें कहा कि इस तरह के सरल, सहज, विनम्र व सहयोगी प्रवृत्ति के प्रबन्धक के निधन से हम सभी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है।
शोक सभा बैठक में दो मिनट का मौन रख कर दिवगंत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी तत्पश्चात महाविद्यालय को बन्द कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 विजय कुमार सिंह,अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय डाॅ0 राजीव रतन सिंह, मुख्य अनुशास्ता, डाॅ0 राजेश सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ, डाॅ0 प्रशांत कुमार, महामंत्री, शिक्षक संघ, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ, डाॅ0 अरूण कुमार चतुर्वेदी, डाॅ0 सन्तोश कुमार सिंह, डाॅ0 मनोज सिंह, डाॅ0 माया सिंह, डाॅ0 कनक सिंह, डाॅ0 शैलेंद्र सिंह डाॅ0 विपिन सिंह, डाॅ0 शैलेंद्र कुमार सिंह ’वत्स’ डाॅ0 अजय कुमार सिंह, लेखाकार, श्री शक्ति प्रकाश सिंह,कार्यालय अधीक्षक, श्री उमेश कुमार सिंह, स्टेनो, श्री पंकज सिंह, श्री अमित सिंह एवं चन्द्र प्रकाश गिरि आदि उपस्थित रहे।












