छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन गभिरन ( जौनपुर) 6 मार्च
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक परिषदीय विद्यालय उदईपुर दीपी का वार्षिकोत्सव गुरूवार को संयुक्त रूप से धूमधाम से मनाया गया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत, एकांकी नाटक, कौव्वाली, सामूहिक नृत्य आदि देख दर्शक वाह वाह कर उठे। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत ‘पापा शराब मत पीना’ प्रेरणादायी एकांकी नाटक को खूब सराहा गया।
बतौर मुख्य अतिथि टीडी कॉलेज प्रचार्य डॉ. विनोद सिंह ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की जरूरत है। शिक्षक और अभिभावक मिलकर सिर्फ छात्रों के भीतर की आत्मशक्ति को जागृत करें। फिर वे बिना रुके, बिना थके अपना मुकाम खुद हासिल कर लेगे। समारोह को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल यादव, डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सुजीत सिंह, अवनीश पाण्डेय, बृजेश यादव, दिव्यांशू सिंह, आशीष, आरती, पूनम सिंह, आशा, राय साहब यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य तीर्थराज मिश्र तथा संचालन प्र.अ. अरविंद उपाध्याय ने किया। आगंतुको का स्वागत व आभार शिक्षक इन्द्रदेव ने ज्ञापित किया।













