विवेक चौबे
सूरत । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के लिए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को जिम्मेदार बताते हुए पात्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153A, 298, 304 – व 505 के तहत मामला दर्ज करने के लिए सूरत शहर पुलिस कमिश्नर को तहरीर दी हैं। शिकायत में बताया गया हैं कि टीवी चैनल की डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को आपत्तिजनक शब्द कहते हुए उन्हें “जयचंद” कहा था यही नहीं बल्कि उनके तिलक पर भी भद्दी टिप्पणी की थी जिसके कारण राजीव त्यागी इतने आहत हुए की उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनका दुःखद निधन हो गया।
तमाम घटनाक्रम को देख जाए तो प्राथमिक दृष्टिकोण से यह प्रतीत होता हैं कि राजीव त्यागी की मृत्यु के लिए सीधे-सीधे संबित पात्रा जिम्मेदार हैं अतः पात्रा के खिलाफ उक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।
शिकायतकर्ता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने अपने बयान में कहा कि संबित पात्रा के घटिया आचरण का व्यक्ति हैं जो सदैव अपनी गंदी जुबान से जहर उगलने का कार्य करता हैं। पात्रा भाजपा-RSS की घृणित मानसिकता का प्रतिबिंब हैं। किसी के तिलक, दाढ़ी, टोपी या जनेऊ पर टिप्पणी करने का किसी को बिल्कुल भी अधिकार नहीं हैं।
शान खान आगे कहा कि जिनके पूर्वजों का इतिहास अंग्रेजो के तलवे चाटने से भरा पड़ा हो वो दूसरों को जयचंद कह रहे हैं।