ललित मोदी से डेटिंग की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी- ‘चारों तरफ प्यार से घिरी हूं
![]()
संकल्प सवेरा। गुरुवार की रात ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से डेटिंग को लेकर ट्वीट करके धमाका कर दिया था। इस खबर को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही थीं और सभी सुष्मिता के जवाब का इंतजार कर रहे थे
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया के जरिए ही प्रतिक्रिया दी है। ललित मोदी के धमाकेदार खुलासे के लगभग 18 घंटों के बाद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों के साथ हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं
फोटो के साथ सुष्मिता ने इस पोस्ट में शादी और किसी तरह की इंगेजमेंट से इनकार किया है। साथ ही इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि उनके निजी जीवन से लोगों को कोई सरोकार नहीं होना चाहिए। सुष्मिता ने इस फोटो के साथ लिखा- ”मैं बहुत खुश हूं। ना ही शादी की है और ना ही कोई रिंग सेरेमनी हुई है। बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं। बहुत सफाई दे दी। अब अपने जीवन और काम की ओर लौट रही हूं।
मेरी खुशियों में हमेशा शामिल होने के लिए शुक्रिया। उनका भी जो नहीं होते। वैसे भी इससे आपका कोई लेना-देना नहीं। मैं आप सभी से प्यार करती हूं
बता दें, 14 जुलाई देर शाम आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने सोशल मीडिया में सुष्मिता सेन के साथ अपनी कुछ वेकेशन फोटोज शेयर करके उन्हें पहले बेटर हाफ लिखा।
मगर, कुछ देर बाद कुछ और तस्वीरें साझा करके सफाई दी थी कि अभी दोनों डेट कर रहे हैं। शादी नहीं हुई है, मगर जल्द हो जाएगी। ललित की इस पोस्ट ने हंगामा मचा दिया था और खबर आग की तरह फैल गयी थी। इस चौंकाने वाली खबर पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी। तमाम मीम बनने लगे, साथ ही सभी को सुष्मिता सेन के जवाब का इंतजार भी था
सुष्मिता सेन इससे पहले रोहमन शॉर के साथ रिलेशनशिप में थीं। कुछ महीने पहले ही दोनों अलग हुए हैं। रोहमन, सुष्मिता से कई साल छोटे थे। सुष्मिता सेन की दो बेटियां रिनी और अलिशा हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था












