Sushma Swaraj Death News: सुषमा स्वराज के राजनीतिक करियर ने साल 1999 में फिर से टर्न लिया जब उन्हें सोनिया गांधी के खिलाफ बेल्लारी से चुनावी रण में उतारा गया
बीजेपी की सबसे प्रखर नेताओं में से एक सुषमा स्वराज (sushma swaraj) का निधन हो गया है. उनका एम्स (AIIMS) में इलाज चल रहा था. उनका 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. इस समय कई केंद्रीय मंत्री एम्स पहुंचे हुए हैं. उनका राजनीतिक करियर शानदार रहा है. ट्विटर पर लोगों की मदद के लिए मशहूर पूर्व विदेश मंत्री स्वराज के राजनीतिक करियर की शुरुआत आपातकाल के दौरान ही हो गई थी. लेकिन राजनीति में उनकी एंट्री 1977 में तब हुई जब वह हरियाणा से विधायक चुनी गईं.
1977-1979 में ही वह राज्य में चौधरी देवी लाल की सरकार में श्रम मंत्री बनाई गईं. तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. यह उस समय सबसे कम उम्र में मंत्री होने का रिकॉर्ड था. उनके नाम सबसे कम उम्र में जनता पार्टी हरियाणा की अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड भी है.