सुशील कुमार सिंह काे उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक के सम्मान से नवाजा गया
जौनपुर,संकल्प सवेरा। केराकत ब्लाक मे प्रेरणा ज्ञानाेत्सव समाराेह के दाैरान कायाकल्प याेजना के अन्तर्गत सर्वाधिक कार्य एवं कुल 14 पैरामीटर संतृप्त हाेने के कारण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय डायट प्राचार्य नन्दलाल यादव जी के द्वारा उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक के रूप मे सम्मानित किया गया ।
उपराेक्त कार्यक्रम के क्रम में प्राथमिक विद्यालय तेजपुर, गुलरा, पचवर, के बच्चाें तथा अन्य प्राथमिक विद्यालय के बच्चाे काे प्रेरक बालक एवं प्रेरक बालिका के रूप मे प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय खण्ड-शिक्षाधिकारी राजेश कुमार यादव जी ने बताया कि जिस तरह केराकत ब्लाक के समस्त शिक्षक पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं निश्चित ही बहुत जल्द हमारा ब्लाक प्रेरक ब्लाक बनेगा ।
उक्त कार्यक्रम के क्रम में ए.आर.पी. सुधान्शु दूबे एवं शान्त सिंह ने मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत जारी कार्यक्रम एवं सुविधाआे व लाभाें काे कार्यक्रम में माैजूद अभिभावकाें काे भली भाँति परिचित करवाया
कार्यक्रम के दाैरान ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह, ब्लाक महामंत्री सुशील सिंह, ब्लाक काेषाध्यक्ष धीरज सिंह कश्यप, संयुक्त मंत्री सन्तोष राजभर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचन्द यादव, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, अरविंद कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह,गीता यादव, अखिलेश यादव, माेइनुद्दीन अन्सारी, सुमित सिंह, देवेंद्र पाठक, विकास सिंह, प्रवीण प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह, उमेश कुमार सिंह, विनीत कुमार सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, अभय पाठक, राधेश्याम यादव, मनाेज कुमार,सन्ताेष सिंह, सुनील कुमार कनौजिया आदि की गरिमायी उपस्थिति विद्यमान रही ।संचालन छत्रसाल सिंह के द्वारा किया गया ।












