बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वह 34 साल के थे. उनकी मौत की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी के मन में एक ही सवाल है कि एक्टर ने ऐसा क्यों किया. इतनी सारी ख्वाहिशें रखने वाला एक्टर जो जीवन से संपूर्ण था इस तरह से छोड़ कर चला जाएगा इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
सुशांत सिंह राजपूत की ख्वाहिशें भी ऐसी-ऐसी थीं जिनका पूरा होना अपने आप में बड़ा रोचक था. उन्होंने चांद पर प्लॉट ले रखा था. बहुत लोग इस बात से चकित हो सकते हैं मगर ये सच्चाई है.
सुशांत ने 2018 में चांद पर जमीन खरीदी थी. उनका ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. सुशांत ने चांद पर यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. एक्टर ने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक खास किस्म की दूरबीन भी खरीदी थी. उनके पास एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 था.
हालांकि इंटरनेशनल संगठनों का ऐसा मानना था कि इस जमीन पर कानूनी तौर पर किसी का मालिकाना हक नहीं माना जा सकता, क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता.
बता दें कि सुशांत ऐसे पहले एक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी.
सुशांत ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि- मैं ऐसा मानता आया हूं कि जिन विभिन्न तरीकों से हम सवालों का जवाब देते हैं वे आखिरकार सवालों के जवाब ही होते हैं. इसी तरह से जब हम विभिन्न प्रकार से किसी बात का वर्णन कर रहे होते हैं तो आगे चल कर वो एक वास्तविकता में बदल जाती है. मेरी मां कहा करती थीं कि मेरा जीवन एक कहानी होगा जिसे मैं खुद ही बयां करूंगा. आज मैं चांद पर जाने की बातें कर रहा हूं और मैं चांद पर हूं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत फिल्म दिल बेचारा का भी हिस्सा थे. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉल्ट इन आवर स्टार का रीमेक है.