संकल्प सवेरा खुटहन ग्राम विकास इण्टर कालेज में मतदान के बाद मत पेटियों को स्ट्रांगरुम बनाकर रखा गया हैं। 281 बूथों की मत पेटियों को रखने के लिए तीन अलग-अलग रूम बनाए गए हैं। जिन्हें पुलिस बल की भारी सुरक्षा के साथ सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में रखा गया हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 15 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होने के बाद मत पेटियों को ग्राम विकास इण्टर कालेज में स्ट्रांग रूम बनाकर पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था में बंद कर दिया गया हैं। मत पेटियों को रखने के लिए 1 से 3 तक स्ट्रांगरूम बनाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था के साथ पुरे परिसर को सीसीटीबी कैमरा से लैस किया गया हैं।जिसकी 24 घँटे निगरानी की जा रही हैं। गुरु वार की सुबह सीओ अंकित कुमार ने पुलिस बल के साथ स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने स्ट्रांग रूमों के पास किसी को भी ना आने की इजाजत देने का निर्देश दिए। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ब्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बांटी गईं हैं। 24 घँटे पुलिस बल सुरक्षा ब्यवस्था में जुटा हुआ हैं।