कोटेदार के विरुद्ध आपूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा
ब्लाक के बाहरपुर गाव की सार्वजनिक वितरण की दुकान पर स्टॉक कम पाए जाने पर हुई कार्यवाही
संकल्प सवेरा मछलीशहर। तहसील क्षेत्र के सूजानगंज ब्लाक अंर्तगत बाहरपुर गाव की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर शनिवार को निरीक्षण के लिए गयी आपूर्ति निरीक्षक अमिता द्विवेदी ने दुकान में खाद्यान्न कम मात्रा में पाने के बाद एफ आई आर दर्ज कराया है।
आपूर्ति निरीक्षक अमिता दिवेदी को दुकानदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी।इस शिकायत की जांच करने वे शनिवार को बाहरपुर गाव के कोटेदार रामचन्द्र की दुकान पर पहुची तो दुकान में87बोरी गेहूं और 61 बोरी चावल मिला।
जब विपणन गोदाम से उठायी गयी सामग्री का ऑनलाइन सत्यापन किया तो 5बोरी गेंहू और 6बोरी चावल मौके पर कम पाया गया।घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।उनके निर्देश पर थाना सूजानगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।












