जौनपुर।
बीती रात में पुलिस अधीक्षक ने कार्यो में लापरवाही बरतने पर एक चौकी प्रभारी व एक एसआई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
बता दें कि बीती रात में एसपी अशोक कुमार ने शहर कोतवाली अंतर्गत चौकी प्रभारी सकरमंडी मोहम्मद सैफ को व जफराबाद थाने के एसआई अवधेश कुमार सिंह को अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी को कई दिनों से उक्त दोनो दरोगाओं के कार्यशैली की शिकायत मिल रही थीं। जिसकी गुप्त जांच कप्तान करवा रहे थे। उन्ही शिकायत सही मिली तो उन्होंने फौरन चौकी प्रभारी सकरमंडी मोहम्मद सैफ व जफराबाद थाने के एस आई अवधेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।