पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित
पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) ने किया लोकार्पण
मछलीशहर। नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले मे पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोहपूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) त्रिभुवन सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षा पर और जनता के सहयोग से इस जर्जर हो चुकी पुलिस चौकी का कायाकल्प संभव हो सका है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज उनके सामने वक्ताओं ने कोतवाल की प्रशंसा की झडी लगा दी। निश्चित तौर पर इस पुलिस चौकी को पुर्नजीवित करने का श्रेय कोतवाल और यहाँ के जनमानस को जाता है। इसके पूर्व व्यापार मंडल और सर्राफा एसोसिएशन की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक और कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय का जोरदार स्वागत किया गया। प्रमुख उपस्थिति लोगों मे व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि और शिरीश गुप्ता , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल , पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल, डाॅ तेज बहादुर यादव , भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा , सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवशंकर सेठ , महामंत्री राजेश अग्रहरि , लालबहादुर सेठ बजरंग दल के विभाग संयोजक राजकुमार पटवा , पवन मोदनवाल , राशिद खान , इफ्तेखारखान, हाफिज नियामत, सोनूचौरसिया, अफसर अली, राहुलगौतम ,गगन चौबे ,सीरत कमेटी के अध्यक्ष शमशुल इस्लाम सरवर राईन हरिओम गुप्ता आदि थे। संचालन कृपाशंकर श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट हाफिज नियामत पत्रकार