केराकत—तहसील के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण गैर जनपद होने पर मंगलवार को तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।भोजपुरी फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ,पुलिस अधिकारियों व कर्मियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनके कार्यकाल की प्रशंसा की और उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस दौरान उपजिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि अब तक केराकत तहसील के पुलिस उपाधीक्षक रहे अजय कुमार श्रीवास्तव का सिद्घार्थनगर के लिए स्थानांतरण हो गया है।इसी को लेकर केराकत तहसील में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है और इससे सभी को रूबरू होना है।उन्होंने कहा कि हमेशा जनता के लिए पूरी निष्ठा से पुलिस अधिकारी और कर्मी काम करें।
थानों और कोतवाली में पीड़ित आए तो उन्हें अच्छे से सुने तथा निष्पक्ष कार्रवाई कर पुलिस की छवि को और सुधारे।भोजपुरी अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की और इसके बाद उन्हें फूल मालाओं से लादकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री व त्रिलोचन बाजार अध्यक्ष अनुराग वर्मा,पराउंगज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द यादव,थानागद्दी व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता,हिन्दु एकता संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभ सेठ,विष्णु गुप्ता,रोहित यादव,चंचल दुबे,अमरजीत यादव सहित केराकत सर्किल के सभी एसओ व एसएचओ,चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन केराकत पत्रकार संघ के अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने किया।