पुलिस अधीक्षक ने संविधान दिवस पर प्रशिक्षु आरक्षियों को दिलायी शपथ
संकल्प सवेरा, जौनपुर। संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु आरक्षियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्यपरायणता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशिक्षुओं को संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुता—का पालन करते हुए जन-सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कानून-व्यवस्था के प्रति समर्पण, अनुशासन, देशहित और मानवाधिकारों के सम्मान को पुलिस सेवा की आधारशिला बताया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी प्रशिक्षु आरक्षियों को उनके दायित्वों तथा पुलिस सेवा की गरिमा के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे













