शासन प्रशासन से लेकर नेता तक कि नहीं पड़ रही नजर
सुजानगंज (जौनपुर) क्षेत्र के बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालय जर्जर स्थिति में है जिससे हजारों की संख्या में यात्रा करने वाले हर दिन यात्रियों को काफ़ी असुविधा हो रही है। जिस पर न तो किसी राजनैतिक पार्टियों के राजनेताओं और न ही किसी जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की नजर पड़ रही है जबकि यह मार्ग शाहगंज से प़यागराज को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सुलभ शौचालय लगभग 10 वर्षों से बन्द पड़ा है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की निगाह इस ओर नही पडी। जबकि यहाँ से प़यागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,वाराणसी जाने तक के यात्री इन सुविधाओं से वंचित है।यहाँ पर न तो हैंडपंप की व्यवस्था और ना ही पानी की टंकी की सुविधा उपलब्ध है जिससे गर्मी में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है ।
स्थानीय निवासी चंदन त्रिपाठी ने कहा कि बार बार शिकायत के बाद भी विभाग संज्ञान में नही ले रहा है यात्रियों की समस्याओ को देखने के पश्चात भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी नही आये और न ही जनप्रतिनिधि ।उन्होंने कहा कि राजनेता चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी बातें बोलते हैं पर चुनाव में सफलता मिलते भूल जाते हैं कि हमने जनता से कोई वादा भी किया है।ऐसे मे केन्द्र की सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान कैसे सफल हो पायेगा। बस स्टैंड पर बना सुलभ शौचालय स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है।












